In Jammu and Kashmir, voting is on for the fifth phase of the election of the District Development Council. Voting is taking place in the valley amidst cold weather. Amid the bitter cold and security arrangements, people are leaving for voting. Let us know that in the fifth phase of the District Development Council (DDC) election in Jammu and Kashmir, more than eight lakh voters, the fate of 299 candidates is decided. will do. Polling will be held in 37 constituencies of Kashmir division and 20 constituencies of Jammu from 7 am to 2 pm. Less people came out in the morning due to the harsh cold.
जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद यानि की ddc के चुनाव के पांचवें चरण के लिए वोटिंग जारी है। घाटी में हाड़ कपा देने वाली ठंड के बीच मतदान हो रहा है। कड़ाके की ठंड और सुरक्षा के इंतजामों के बीच लोग वोटिंग के लिए निकल रहे हैं।बता दें कि जम्मू कश्मीर में गुरुवार को जिला विकास परिषद (DDC) के चुनाव के पांचवें चरण में करीब आठ लाख से अधिक मतदाता, 299 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
कश्मीर डिवीजन के 37 और जम्मू के 20 चुनाव क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा। कड़ाके की ठंड की वजह से सुबह कम ही लोग निकले।
#JammuKashmir #DDCElection